आरबीआई गवर्नर राजन का दूसरे टर्म से इंकार, वापस लौटेंगे एकेडमिक्स में

नई दिल्ली: आरबीआई गवर्नर रघु राम राजन ने सरकार के साथ लंबी चर्चा और कुछ ‘संकेत’ मिलने के बाद अपने दूसरे टर्म से इंकार कर दिया है. 4 सितम्बर को राजन गवर्नर के तौर पर अपना टर्म पूरा कर रहे है. उनके अनुसार, वह इसके बाद वापस एकेडमिक्स में लौट जाएंगे. रघुराम राजन यूनिवर्सिटी ऑफ शिकागो में प्रोफेसर रहे हैं.

जानकारी के अनुसार, राजन ने कहा कि वे देश की सेवा के लिए हमेशा अवेलेबल रहेंगे। उन्होंने उम्मीद जताई कि नए गवर्नर आरबीआई को नई ऊंचाइयों पर ले जाएंगे. राजन ने सरकार के साथ बातचीत और कुछ अहम बैठकों के बाद यह फैसला लिया है. 

राजन के इस फैसले से मोदी सरकार को झटका लगा है. गौरतलब है की राजन को इंडस्ट्री से लेकर फाइनेंस मिनिस्‍ट्री तक एक और टर्म देने पर रजामंदी थी. जिससे राजन ने इंकार कर दिया है. 

Related News