RBI ने घोषित की गोल्ड मॉनेटाइजेशन स्कीम की गाइडलाइन

गुरुवार को रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया की और से गोल्ड मॉनेटाइजेशन स्कीम की गाइडलाइन घोषित कर दी है. इस गाइडलाइन का मकसद इम्पोर्ट बिल को घटाने के प्रयास करना है. इस स्कीम के द्वारा फिक्स डिपॉजिट की तरह अब सोने और सोने से बने आभूषण को बैंक में डिपॉजिट करके इससे भी ब्याज हासिल किया जा सकता है. और इस पर ब्याज दर की सीमा बैंक ही डिसाइड करेगा. बेंको में कोई भी कितना भी सोना जमा कर सकता है लेकिन उसे कम से कम 30 ग्राम सोना जमा करना अनिवार्य है.

साथ ही 995 फाइननेस की इसकी शुद्धता होना चाहिए. RBI के अनुसार बैंक 1 से लेकर 3 साल तक अपने अकाउंट में गोल्ड को डिपॉजिट कर सकता है इससे ज्यादा अवधि के लिए यह सरकारी खाते में जमा होगा. गोल्ड पर ब्याज गोल्ड के डिनामिनेशन के अनुसार मिलेगा. इस योजना का उद्देश्य भारत में पड़े 22000 टन सोने को उपयोग में लाने का है.

Related News