बीहड़ों की खौफनाक दुनिया को छोड़ ज़िन्दगी की जद्दोजहद में लगा प्रेमी युगल

जमशेदपुर: बीहड़ों की खौफनाक दुनिया से बाहर आने के बाद अब पूर्व नक्सलियों की वास्तविक जिंदगी जीने की जद्दोजहद जारी है. अब वह स्कूल जाने लगी है. उसका हमसफर बनने के लिए नक्सलियों का साथ छोड़ने वाला उसका प्रेमी भी काम पर जाने लगा है.

संगीता (काल्पनिक नाम) स्कूल जाने लगी है. वह दसवीं की पढ़ाई कर रही है. उसे मकसद स्नातक के बाद बीएड करके शिक्षिका बनना का है. उसका प्रेमी मंगल पुलिस में भर्ती होना चाहता है. इसके लिए उसे प्रशिक्षित भी किया जा रहा है. लेकिन बीहड़ों में भटके उसके दिमाग को स्थिर करने के लिए उसे नौकरी करने का भी मौका दिया गया है.

गीता और मंगल दोनों साथ-साथ नहीं रहते. उनकी शादी पुलिस वाले ही कराएंगे. इसके बाद उन्हें साथ रहने का मौका मिलेगा, लेकिन दोनों को पूरी सुरक्षा पुलिस दे रही है. इन दोंनों ने कुछ दिन पूर्व पुलिस के सामने समर्पण किया था. मंगल नक्सलियों के दस्ते में शामलि था. संगीता उससे प्रेम करती है. इसलिए वह भी मंगल के साथ नक्सलियों के दस्ते में शामिल हो गई थी.

Related News