जल्द ही पापा बनने वाले है जडेजा

नई दिल्ली :  बीता साल भारतीय क्रिकेटरों का दूल्हे बनने का साल रहा था उस साल में भारतीय टीम से तीन दूल्हे रविंद्र जडेजा, इशांत शर्मा  और हरभजन सिंह बने थे. वही अब इन तीन दूल्हे में से एक दूल्हा पापा बनने जा रहा है. 

जी हां खबर आई है कि 17 अप्रैल 2016 को शादी के पवित्र बंधन में बंधे रविंद्र जडेजा पिता बनने जा रहे है. भारतीय क्रिकेट टीम के इस ऑल राउंडर खिलाडी की गोद में आप कुछ दिनों एक बेबी  देखेंगे जो इन्हें पापा कहकर पुकारेगा. 

हाल ही में जडेजा की पत्नी रीवाबा की गोदभाराई की रस्म की गई है. इस खुशखबरी को रविंद्र जडेजा की बहन ने ही मीडिया से शेयर की है. पत्नी रीवाबा की गोदभराई की रस्म पूरे पारंपरिक तरीके से की गई है. रीवाबा ने गोदभराई की रस्म निभाते हुए अपने देवर के गालों पर कुमकुम भी लगाया.   

IND Vs AUS : वापसी करने उतरेगी भारतीय टीम, अश्विन पर होगी नजर

मैच के दौरान इस विदेशी खिलाडी ने दातो से काटा विरोधी टीम को

दुबई ओपन टेनिस चैम्पियनशिप, मरे पहुंचे फाइनल में

 

Related News