30 के हुए अश्विन

नई दिल्ली :टीम इंडिया के स्टार गेंदबाज और टेस्ट क्रिकेट के नंबर वन ऑलराउंडर रविचंद्रन अश्विन आज 30 साल के हो गए है । अश्विन का जन्म 17 सितंबर 1986 को हुआ था। अश्विन ने न सिर्फ गेंद सड़े बल्कि अपने बल्ले से भी कई बार लोगो का दिल जीता है।

टीम इंडिया में उन्होंने बेहतरीन योगदान दिया है। उन्होंने अपनी गेंद की धार से कई बल्लेबाजो को परेशां किया है. उनकी फिरकी के जाल में कई दिग्गज बल्लेबाजो को परेशानी का सामना करना पड़ता हैं। टेस्ट क्रिकेट में विकेट की सेंचुरी हो या बल्ले से सेंचुरी और पांच विकेट लेने का कारनामा करना हो हर चीज में अश्विन अव्वल हैं।

टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 100 विकेट पूरे करने वाले भारतीयों की लिस्ट में पहला नंबर अश्विन का है। अश्विन टेस्ट क्रिकेट में एक ही मैच में सेंचुरी और पांच विकेट लेने का कारनामा दो बार कर चुके हैं, ऐसा करने वाले वो भारत के इकलौते क्रिकेटर भी हैं। दोनों बार उन्होंने यह वेस्टइंडीज के खिलाफ किया है।

Related News