रतलाम में पकड़े गए ISIS के आतंकी

मध्यप्रदेश/रतलाम: अब तक तो आतंकी संगठन आईएसआईएस द्वारा भारत में अपना नेटवर्क फैलाए जाने का प्रयास किए जाने की जानकारी ही खुफिया एजेंसियों तक पहुंची थी लेकिन हाल ही में रतलाम से आईएसआईएस के पांच सदस्यों के पकड़े जाने के बाद मामला गंभीर माना जा रहा है, मिली जानकारी के अनुसार रतलाम से 15 अप्रैल केा इन पांच आरोपियों को पकड़ा गया। पकड़े गए आरोपियों में सरगना इमरान खान मोहम्मद शरीफ विभिन्न गतिविधियों को प्लान करता था। मोहम्मद शरीफ ने ही कर्नाटक के मुहम्मद शफी अरमार को आॅनलाईन तरीके से भर्ती करवाया था। मिली जानकारी के अनुसार आरोपियों को विस्फोटक बनाने के लिए उपयोग होने वाले केमिकल को रखने के आरोप में पकड़ा गया, जिसके बाद आतंकवाद से जुड़े आरोपर बाद में जोड़े गए।

जांचकर्ताओं ने इंटरनेट पर की जाने वाली चर्चा के आधार पर आरोपियों को पकड़ा। बताया जा रहा है कि आतंकी संगठन के सदस्य भारत में किसी बड़ी साजिश को रचने के काम में लगे थे, आतंकी को लेकर जानकारी मिली है कि मुहम्मद शफी अरमार यूसुफ कोड नाम से कार्य कर रहा था। जो इंडियन मुजाहिदीन का भगोड़ा आतंकी है, आईएसआईएस के लिए लड़ रहे भारतीयों के समूह का इस आतंकी द्वारा नेतृत्व किया जा रहा है। इसका भाई मोहम्मद सुल्हान अरमार भी आतंकी था जो कुर्द के नियंत्रित क्षेत्र में आईएसआईएस द्वारा की गई लड़ाई में मारा गया। मामले में पकड़े गए आतंकियों से मिले सामान की जांच की जा रही है।

Related News