रोनाल्डो से महंगे फुटबॉलर बने मेसी

वालेंसिया/स्पेन : फुटबाल खिलाडिय़ों के काल्पनिक स्थानांतरण को लेकर हाल ही में किए गए एक सर्वे के अनुसार अर्जेंटीना के स्टार खिलाड़ी लियोनेल मेसी की कीमत 15.9 करोड़ डालर आंकी गई है. वहीँ पुर्तगाल के महान फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो की कीमत 11.4 करोड़ डालर आंकी गई है.यह सर्वे वालेंसिया के विश्वविद्यालय द्वारा फुटबाल खिलाडिय़ों की कीमत आंकने की रूपरेखा के अंतर्गत किया गया था.

सर्वे के अनुसार ये दोनों ही दुनिया के सबसे महंगे खिलाडी हैं. गौरतलब है कि मेसी ने रविवार को वालेंसिया के खिलाफ खेले गए स्पेनिश लीग के मैच में अपना 500वां गोल दागा.

वहीँ रोनाल्डो इस समय मौजूदा सत्र में सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी हैं. मेसी इस सूची में 23 गोल के साथ तीसरे स्थान पर हैं.

Related News