टाटा ने किया स्टार्टअप कंपनी मॉग्लिक्स में निवेश

नई दिल्ली: रतन टाटा पीएम मोदी के मेक इन इंडिया, स्टार्टअप इंडिया के कार्यो को सार्थक कर रहे है. इस दिशा में एक और कदम बढ़ाते हुए अपने वर्ष के छठे स्टार्टअप में निवेश किया है, इससे पहले पिछले महीने उन्होंने पांच कंपनियों डॉगस्पॉट डाट इन, ट्रैक्स्न, कैशकारो, फस्र्टक्राय और टीबॉक्स में निवेश किया था. मॉग्लिक्स कंपनी में रतन टाटा के द्वारा कितना निवेश किया किया यह अभी तक बताया नहीं गया है.

टाटा इससे पहले भी युवाओं की स्टार्टअप कम्पनियों में निवेश करते आ रहे है, मॉग्लिक्स औद्योगिक उत्पादों की बिजनेस टू बिजनेस मॉडल पर काम करने वाली स्टार्टअप कंपनी है. गूगल में कार्य कर चुके राहुल गर्ग ने इसकी स्थापना की है. 

मॉग्लिक्स कंपनी एशिया की इ-कामर्स कंपनी है, जो की बिजनेस टू बिजनेस मॉडल पर कार्य करती है और हार्डवेयर, इलेक्ट्रिकल जेसे उत्पादों को बड़ी कंपनियों को सप्लाई करती है, कंपनी के युवा खुद को मॉग्लिक्स के तौर पर कहलवाना पसंद करते है. इस कंपनी से आईआईटी, आईआईएम और आईएसबी जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों के छात्र जुड़े हुए हैं.

Related News