दिल्ली : घर में घुसकर बुजुर्ग महिला कि हत्या

नई दिल्ली : देश की राजधानी में बदमाशो के होंसले इतने बुलंद है की अब उन्हें पुलिस का भी ख़ौफ़ नही है. दिल्ली में एक बार फिर बुजुर्ग की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. ताजा मामला लाजपत नगर का है. जहां एक बुज़ुर्ग महिला की उसी के घर में हत्या कर दी गई .इस घटना का पता चलते ही इलाके में हड़कंप मच गया.

घटना की सुचना पर मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर केस दर्ज कर लिया है. अब पुलिस इस मामले की जाँच में जुटी है. जानकारी के मुताबिक 60 साल की विमला आहूजा घर की पहली मंजिल पर रहती थीं। वहीं दूसरी मंजिल पर बेटा और बहू रहते थे।

जिस समय वारदात हुई उस वक्त घर पर कोई नहीं था। दोपहर में जब विमला आहूजा के बेटे के बार बार दरवाजा खटखटाने पर भी अंदर से कोई जवाब नही मिला तब उसे शक हुआ। गौरतलब है कि दिल्ली में बुज़ुर्ग लुटेरों के निशाने पर रहते हैं। दिल्ली में महीने भर में चार बुज़ुर्ग महिलाओं का लूट के लिए कत्ल हो चुका है।

Related News