बलात्कारी बाप निकला अत्याचारी

नई दिल्ली: 15 साल की बच्ची ने माँ के साथ मिलकर अपने ही पिता पर बार बार घर पर ही रेप का मामला दर्ज कराया है, अतिरिक्त सेशन जज गौतम की सुनवाई में यह पाया गया की पीड़िता के पास पर्याप्त सबुत नहीं है. यही आधार मान कर कोर्ट ने केस ख़ारिज कर दिया. 

हालाँकि शिकायत में लिखाया गया था की बार बार माँ को बताए जाने पर भी माँ ने यक़ीन नहीं किया पर एक दिन खुद दरिंदगी देख कर माँ ने केस लगाया, कोर्ट के केस ख़ारिज करने का एक यह भी कारण रहा की मां और बेटी दोनों अपने पहले दिए गए बयान से मुकर गई. लड़की और माँ ने कोर्ट में बताया की उन्होंने ग़ुस्से में आ कर केस दर्ज कराया था. बाप  उन्हें शराब पीकर मरता था. 

रोज़ की इस परेशानी को देख कर दोनों ने यह फैसला लिया. आरोपी को कोर्ट ने बरी कर दिया है और ना ही कोई घरेलु हिंसा का मामला दायर किया है. 

Related News