बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता सलमान खान जो की आजकल अपनी फिल्म सुल्तान के लिए कुछ ज्यादा ही सुर्खियों में छाए हुए है. खबरों के मुताबिक बहुचर्चित फिल्म सुल्तान भले ही सिनेमाघरों में रिलीज होकर यह फिल्म अपना कमाल दिखा रही हो परन्तु अब सुनने में आया है कि जिस प्रकार से पूर्व में सलमान खान अपने रेप वुमन वाले बयान से विवादों में आ चुके है व महिला आयोग ने भी उनसे अपना जवाब माँगा था. परन्तु अब इस मामले में सुनने में आ रहा है कि अपने रेप्ड वुमन बयान पर सलमान खान ने माफी मांगने से इनकार कर दिया है। उन्होंने अपना जवाब महाराष्ट्र स्टेट वुमन कमीशन (MSWC) को भेज दिया है। बता दें कि MSWC ने सलमान को 14 जुलाई तक जवाब मांगा था। साथ ही, ये कहा था कि ऐसा न करने पर उनके खिलाफ FIR कराई जाएगी. सूत्रों की मानें तो सलमान ने MSWC से रेप्ड वुमन बयान पर माफी मांगने से इनकार कर दिया। ये मामला नेशनल वुमन कमीशन (NCW) में भी चल रहा है। बता दे कि सलमान खान कि फिल्म सुल्तान ने 7 दिनों के अंतराल में 200 करोड़ से ऊपर का बिजनेस कर लिया है.