रेप, हत्या के विरोध में पहने काले कपड़े

ब्यूनस आयर्स। यहां हुये एक रेप और हत्या के मामले का विरोध करने वाले लोगो ने काले कपड़े पहने। विरोध दर्ज कराने वाले लोगों ने न केवल काले कपड़े पहने वहीं नारेबाजी कर आरोपी को गिरफ्तार करने की भी मांग की गई।

बताया गया है कि 8 अक्टूबर के दिन एक स्कूली छात्रा के साथ कुछ लोगों ने रेप किया था और इसके बाद आरोपियों ने छात्रा की बेदर्दी से हत्या कर डाली थी। घटना की जानकारी लगते ही अर्जेन्टीना के लोग विरोध में सड़क पर आ गये। विरोध करने वाले लोगों ने प्रोटेस्ट मार्च निकाला और आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग हुई।

लोगों का गुस्सा इतना था कि पुलिस अधिकारियों को यह कहना पड़ा कि जब तक वे आरोपियों को गिरफ्तार नहीं करेंगे तब तक चैन से नहीं बैठेंगे। प्रोटेस्ट मार्च में महिलायें भी बड़ी संख्या में मौजूद रही। आरोप लगाया गया है कि देश में महिलाएं सुरक्षित नहीं है। कानून व्यवस्था लचर होने के कारण महिलाओं पर अत्याचार बढ़ गये है।

आश्रम में साधुओ ने मिलकर किया महिला का गैंगरेप

Related News