ब्वॉयफ्रेंड रणवीर सिंह को भी भाई दीपिका की यह तस्वीर...

बॉलीवुड की मस्त व खूबसूरत मोहतरमा हम बात कर रहे है अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के बारे में जिन्हे की अपनी हॉलीवुड फिल्म 'ट्रिपल एक्स: रिटर्न ऑफ जेंडर केज' में अपनी दमदार भूमिका के 'टीन च्वाइस अवॉर्ड्स' में नामित किया गया है. अभी हाल ही में मैक्सिम पत्रिका द्वारा किए गए सर्वेक्षण में दीपिका पादुकोण मैक्सिम हॉट 100 में सबसे ऊपर रही थी. खबर है कि उनकी फिल्म 'XXX' में उनकी एक्टिंग से खुश होकर डायरेक्टर डीजे करूसो ने एक बार फिर 'XXX 'के सीक्वल में उन्हें रखने की बात कही है.

लेकिन देखा जाए तो क्या आपको दीपिका के बचपन के प्यार का जरा सा भी संज्ञान है तो बता दे कि, पहले रणबीर कपूर और अब रणवीर सिंह के साथ प्यार वाली दोस्ती निभा रही दीपिका पादुकोण को एक समय हॉलीवुड स्टार लियोनार्डो डिकेप्रियो पर क्रश था. उनकी बहन भी इसी स्टार की दीवानी थीं. अभी हाल ही में दीपिका ने अपनी व अपनी बहन की एक तस्वीर भी पूर्व में शेयर की थी जिसके लिए यूजर्स ने भी इसे खूब पसंद किया व रणवीर सिंह ने भी इस पर अपना एक प्यारा सा ट्वीट भी किया है.

अभी तो वैसे भी मस्तानी दीपिका पादुकोण जो के संजय लीला भंसाली की फिल्म पद्मावती में व्यस्त चल रही है. तो वही देखा जाए तो बॉलीवुड के चर्चित एक्टर रणवीर सिंह जो के देखा जाए तो अभी फ़िलहाल संजय लीला भंसाली के बड़े प्रोजक्ट 'पद्मावती' के चलते व्यस्त चल रहे है वह आज भी दीपिका पादुकोण को बहुत प्यार करते है.    

सबसे सेक्सी वुमन मानी जाती है प्रियंका चोपड़ा

सलमान नहीं बल्कि अक्षय होंगे बिग बॉस 11 के होस्ट

 

 

Related News