सिन्हा ने की थी टूजी मामले के आरोपियों से भेंट

नई दिल्ली : सीबीआई के पूर्व निदेशक रंजीत कुमार सिन्हा द्वारा कोलगेट और टूजी मामलों में आरोपियों के साथ भेंट की गई थी। जिसे उच्चतम न्यायालय ने गलत ठहरा दिया है। मामले में जांच कार्रवाई की जा रही है। यही नहीं न्यायालय ने केंद्रीय सतर्कता आयोग को मामले में मदद करने के निर्देश दिए हैं और कहा है कि वे इस मामले में जानकारी दें, मिली जानकारी के अनुसार मामले में कहा गया है कि सीबीआई के पूर्व निदेशक श्री सिन्हा ने इन आरोपियों से मुलाकात की और कहा कि सीवीसी 6 जुलाई से पहले एक रिपोर्ट दायर करे।

न्यायाधीश कुरियन और न्यायाधीश एके सीकरी की सदस्यता वाली पीठ ने इस तरह के निवेदन में काफी वजन रखकर अपनी बात कही है। यही नहीं यह भी कहा गया है कि श्री सिन्हा प्रशांत भूषण के अभियोजन की जो मांग की थी। उसे खारिज कर दिया गया है, उल्लेखनीय है कि प्रशांत भूषण ने मांग की थी कि कोयला ब्लाॅक आवंटन घोटाले के मामले में जांच को प्रभावित करने के लिए श्री सिंन्हा द्वारा अपने पद का दुरूपयोग किया गया था। इस मामले की जांच की मांग भी की गई।

Related News