देखिये खंडाला गर्ल का Fat-To-Fit लुक...

बॉलीवुड की खंडाला गर्ल के नाम से मशहूर अभिनेत्री रानी मुखर्जी जिन्होंने कि बॉलीवुड की अनगिनत सफलतम फिल्मो में अपने दमदार अभिनय की छाप को छोड़ा है. रानी मुखर्जी ने बॉलीवुड के दिग्गज फिल्ममेकर आदित्य चोपड़ा के साथ शादी के बंधन में बंधी तथा आदित्य चोपड़ा व रानी मुखर्जी की एक खूबसूरत बेटी है जिसका नाम आदिरा है.

आदिरा भी अपनी माँ की ही तरह काफी चंचल व खूबसूरत है. अभिनेत्री रानी मुखर्जी जिन्होंने बॉलीवुड की कई चर्चित फिल्मे भी की जिसमे उन्हें सम्मानित भी किया गया है. अभी तो वैसे भी रानी जो के काफी समय से फिल्मो में भी नजर नहीं आई है. लेकिन अब एक बार फिर से रानी हमे अपने एक अलग ही फिट एंड फाट वाले लुक में नजर आई है.

बता दे कि, वैसे भी खंडाला गर्ल रानी मुखर्जी जल्द फिल्म 'हिचकी' से बॉलीवुड में कमबैक कर रही हैं. फिल्म रिलीज से पहले हाल ही में रानी मुखर्जी की एक फोटो सामने आई हैं. जिसमें रानी जबरदस्त फिट नजर आ रही हैं. दरअसल प्रेग्नेंसी के बाद रानी काफी मोटी हो गई थीं. ऐसे में ब्लू स्लीवलेस जंपसूट पहने न्यू लुक में दिखीं रानी का ट्रांसफॉर्मेशन देखने लायक है. पहले से अब रानी काफी छरहरी हो गई है.   

 

Photos : इंस्टाग्राम पर भी छाया रहता है सनी का HOT अंदाज़

एक बार फिर HOT ऐड करती नजर आई सनी

 

Related News