हरियाणवी छोरा बोला मेरी फिल्म को ही मिलेगा Oscar

अभिनेता रणदीप हुड्डा जो की हमे अपनी एक पूर्व की सफलतम फिल्म 'सरबजीत' में भी अपने दमदार अभिनय के चलते नजर आ चुके है. वैसे भी रणदीप हुड्डा को अपनी फिल्म 'सरबजीत' से ख़ासा उम्मीदे है व रणदीप हुड्डा की फिल्म ‘सरबजीत’ आने वाले 89वें अकादमी पुरस्कार में 336 सर्वश्रेष्ठ फिल्मों की सूची में शामिल हो गई है. वहीं रणदीप को ऑस्कर मिलने की उम्मीद है.

इस बाबत रणदीप हुड्डा ने अपने बयान में कहा कि, “अकादमी पुरस्कार की तरफ से काम की सराहना मिलना शानदार रहा. मैं इसे सिनेमाई उत्कृष्ट महसूस करता हूं.” उन्हें फिल्म से काफी उम्मीदें हैं. रणदीप ने कहा, “सिर्फ इतना ही नहीं मुझे जीत की पूरी उम्मीद है लेकिन, मुझे पता है कि इसके लिए इंतजार की आवश्यकता है.”

रणदीप ने फिल्म की पूरी टीम को बधाई दी. इसमें ऐश्वर्या राय बच्चन और दर्शन कुमार जैसे सितारे प्रमुख भूमिका में हैं. फिल्म 'सरबजीत' का निर्देशन उमंग कुमार ने किया है व फिल्म में ऐश्वर्या रॉय बच्चन ने भी अपना शानदार प्रदर्शन को दोहराया था.     

सलमान ने आखिरकार कर ही दी शाहरुख़ पर चढ़ाई

 माँ के शहर में शाहरुख़ को मिला यह विशेष सम्मान

100 करोड़ का हो गया 'दंगल'

Related News