सलमान के सपोर्ट में बोले रणबीर

बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान के हिट एंड रन केस पर आए फैसले के बाद बॉलीवुड लगातार सलमान के प्रति अपने जज्बात जाहिर कर रहा है. हाल ही में दीपिका पादुकोण ने सलमान पर आए फैसले पर बयान देते हुए कहा है, यह सब कोर्ट का मामला है और मैं इसपर ज्यादा कुछ नहीं कह सकती हूँ. और बाकी रही सलमान की बात तो उन्हें जो भी मुझे कहना है मैं उन्हें खुद फोन करके बोल दूंगी. दीपिका के अलावा बॉलीवुड के रॉकस्टार रणबीर कपूर ने भी इस मामले के बारे में बात करते हुए कहा है, सलमान को मैं कई सालों से जानता हूं.

वह महान लोगों में से एक हैं. उन्होंने कई लोगों की मदद की है जिसके चलते उन्होंने तो समाज के कई लोगों को प्रभावित भी किया है. सलमान की सजा पर कोई कमेंट देने से ज्यादा बड़ी बात होगी कि हम सबको उनके द्वारा किये जाने वाले मानवता और भलाई के काम को आगे बढ़ाने की कोशिश करनी चाहिए. वह पूरे विश्व के 'हीरो' हैं. बाकी रही कानून व्यवस्था की बात तो उसपर मेरा कुछ भी कहना सही नही है. आपको बतादे की रणबीर कपूर की गर्लफ्रेंड कैटरीना कैफ किसी समय सलमान खान की गर्लफ्रेंड हुआ करती थी.

Related News