करण जोहर ने पोस्ट किया ऐ दिल है मुश्किल का डिलेटेड सांग, क्या आपने देखा

बॉलीवुड के जाने माने फिल्ममेकर करण जोहर की फिल्म ऐ दिल है मुश्किल ने आखिरकार 100 करोड़ क्लब में जगह बना ली है. फिल्म ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर 75 करोड़ के आस पास कारोबार किया है. वही ओवरसीज़ मार्केट में फिल्म ने 27 करोड़ के आस पास का बिजनेस किया है. ऐसे में फिल्म की सफलता से खुश होकर फिल्म के निर्माता-निर्देशक करण जोहर ने फिल्म का एक डिलेटेड सांग ट्विटर पर पोस्ट किया है.

यह गाना है एन इविंग इन पेरिस. जी हाँ यह वही मशहूर गाना है जिसे मोहम्मद रफ़ी ने गाया है. और इस गाने के रियाल वर्जन में नजर आये थे शम्मी कपूर. लेकिन इस रिलोडेड वर्जन में अनुष्का और रणबीर पेरिस की सड़को पर मस्ती धमाल करते दिख रहे है.

आपको बता दे कि फिल्म में ऐ दिल है मुश्किल में रणबीर कपूर, अनुष्का शर्मा और ऐश्वर्या राय बच्चन लीड रोल में है. वही फिल्म में फवाद खान, आलिया भट्ट, इमरान अब्बास, लीजा हैडन और शाहरुख़ खान केमियो रोल में नजर आये है. फिल्म 28 अक्टूबर को रिलीज हुई थी.

रणबीर का कबूलनामा, मैं हूँ प्लेबॉय, करता हूँ सीरियल डेटिंग

आज विराट का है जन्मदिन, क्या अनुष्का देंगी सरप्राइज गिफ्ट

Video : प्रियंका ने किया स्वीकार, कई लोगो से थे सम्बन्ध

Related News