शपथ ग्रहण के दौरान अपना नाम ही भूल गए मोदी कैबिनेट के नए मंत्री

नई दिल्ली : दो साल के कार्यकाल को पूरा करने के बाद आज मोदी कैबिनेट में बड़ी फेरबदल की गई। नए मंत्रियों के शपथ ग्रहण के दौरान एक वाकया ऐसा हुआ, जिससे सभी चौंक गए। मंगलवार को हुए फेरबदल में शामिल 19 मंत्रियों में से एक ने जब शपथ लेनी शुरु की, तो राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने उनसे उनका नाम लेने को कहा।

रामदास अठावले को शपथ ग्रहण समारोह के बीच में ही माफी मांगनी पड़ी और उसके बाद फिर से शपथ शुरू करनी पड़ी। दरअसल, अठावले शपथ के दौरान अपना नाम लेना भूल गए थे, लेकिन राष्‍ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने तुरंत अठावले को कहा अपना नाम बोलिए। इसके बाद अठावले अठक गए। अठावले ने फिर सॉरी-सॉरी करते हुए अपनी गलती को सुधारा।

अठावले महाराष्ट्र में BJP के सहयोगी दल रिपब्लिकन पार्टी ऑफ इंडिया के नेता है। बीते वर्ष ही वो राज्यसभा के सदस्य बने थे। एक दशक तक वो लोकसभा के सांसद भी रह चुके है। लेकिन 2009 के आम चुनाव में वो हार गए।

Related News