गौ रक्षक से अठावले ने कहा, तुम गौ रक्षा करोगे तो मानव रक्षा कौन करेगा

नई दिल्ली : केंद्रीय सामाजिक न्याय राज्यमंत्री रामदास अठावले ने गौ रक्षा के समलेपर बात करते हुए गौ रक्षक दल से कई सवाल दाग दिए। उन्होने कहा कि तुम सब यदि गौ रक्षा करोगे, तो मानव रक्षा कौन करेगा। अठावले का कहना था कि गौ रक्षा लोगों की जान की कीमत पर नहीं की जानी चाहिए। गुजरात के ऊना में हुई घटना का जिक्र करते हुए उन्होने कहा कि दलितों को उनकी तरह बौद्ध धर्म अपना लेना चाहिए।

बता दें कि 11 जुलाई को ऊना में कुछ दलित परिवार को बुरा तरह से पीटा गया था। उन पर गाय की चमड़ी उतारने का आरोप था। एक अखबार से बात करते हुए अठावले ने बसपा सुप्रीमो मायावती पर भी निशाना साधा। उन्होने कहा कि मायावती ने अब तक बौद्ध धर्म क्यों नहीं अपनाया। अगर वो सच में आंबेडकर साहब को मानती है, तो उन्हें बौद्ध धर्म अपना लेना चाहिए। 

गौ रक्षक दल द्वारा अपनाए गए तरीको को गलत बताते हुए न्याय मंत्री ने कहा कि मैं गौ रक्षकों से कहता हूंकि इसके लिए कानून बने हुए है। तुम लोग गाय की रक्षा करते रहो पर मानव हत्या क्यों? अगर तुम लोग गऊ रक्षा करोगे तो मानव रक्षा कौन करेगा?

Related News