राम सेवक शर्मा संभालेंगे ट्राई की कमान

नई दिल्ली : केंद्रीय सूचना प्रौद्योगिकी सचिव राम सेवक शर्मा को भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) का नया अध्यक्ष बनाया गया गया है .शर्मा अब राहुल खुल्लर की जगह लेंगे. शर्मा भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) के 1978 बैच के अधिकारी हैं जो मई महीने में रिटायर्ड हुए हैं.

ट्राई की स्थापना 20 फरवरी, 1997 को की गई थी. यह देश में दूरसंचार सेवाओं को नियमित करता है, जिसमें दूरसंचार सेवाओं की दर तय करना या संशोधन करना शामिल है. ट्राई सभी को समान और पारदर्शी नीतिगत माहौल बनाना और सभी को प्रतियोगिता का समान अवसर प्रदान कर्ता है. ट्राई दूरसंचार सेवा प्रदाता कंपनियों पर नज़र रखता है कि वो उपभोक्ताओं को सही सुविधा उपलब्ध करा रहें है या नहीं.

Related News