MLC की सूची को नाईक की ना

लखनऊ : उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने विधान परिषद के सदस्यों को नामित करने वाली सूची सरकार को वापस भेज दी है. नाईक ने सीएम अखिलेश यादव को पत्र लिख कर अपेक्षा की है कि नए नामों की सिफारिश राज्यपाल से हुई कई बैठकों में मुख्यमंत्री ने आश्वस्त किया था कि जल्द ही नए नामों का प्रस्ताव के साथ सूची फिर भेजेंगे भेजेंगे, लेकिन अभी तक नई सूची राज भवन को नहीं मिली है.

दो नामों पर ना

राज्यपाल ने जिन पांच नामों को वापस भेजा है उनमें  डा.कमलेश कुमार पाठक , संजय सेठ ,रणविजय सिंह ,सरफराज खान और डा.राजपाल कश्यप शामिल हैं. इनमें से राज्यपाल को दो नामों बिल्डर संजय सेठ और कमलेश पाठक पर ख़ास आपत्ति है. इन नामों को वापस करते हुए राज्यपाल ने लिखा है कि कि लोगों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं.

ये लोग साहित्य, विज्ञान ,कला,सहकारी आन्दोलन और समाजसेवा में से किसी भी क्षेत्र में विशेष ज्ञान या व्यवहारिक ज्ञान नहीं रखते इसलिए इन्हें विधान परिषद का सदस्य नामित नहीं किया जा सकता.

Related News