आजम खान ने राज्यपाल को बनाया निशाना

लखनऊ : यूपी के बडबोले मंत्री आजम खान ने एक बार फिर राज्यपाल राम नाईक पर निशाना साधा. उन्होंने कहा राज्यपाल मेयरों से जुड़े बिल पर इसलिए हस्ताक्षर नहीं कर रहे हैं, क्योंकि सारे मेयर बीजेपी के हैं.

मंत्री आजम खान ने कहा कि यदि राज्यपाल मेयरों पर कार्रवाई का अधिकार देने वाले बिल पर हस्ताक्षर कर देते तो सरकार को बीजेपी के भ्रष्ट मेयरों के खिलाफ कार्रवाई करने का अधिकार मिल जाता. उन्होंने कहा कि राज्यपाल नाईक बुजुर्ग हैं. बुजुर्ग नाराज होते ही हैं. वो नाराज होंगे तब भी हम सहेंगे.

महानगर कल्याण मंडप में 258 विभिन्न विकास कार्यों के शिलान्यास एवं लोकार्पण के दौरान आजम खान ने कहा कि राज्यपाल ने एक एमएलसी का नाम इसलिए वापस कर दिया क्योंकि उनके खिलाफ किसी रेलवे थाने में केस दर्ज होने की बात सामने आई थी, जबकि रेलवे एसपी ने स्पष्ट लिख कर दे दिया कि जांच में वह दोषी नहीं है.

Related News