राम मंदिर निर्माण के सामने आड़े आ रही मजबूरी!

फैजाबाद/उत्तरप्रदेश : केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने अयोध्या में राम मंदिर निर्माण को लेकर अपनी सरकार की मजबूरी का हवाल दिया। उन्होंने कहा कि इसके लिए आवश्यक कानून बनाने के लिए राज्यसभा में बहुमत की आवश्यकता है जो भाजपा या राजग के पास नहीं है। यह मामला तो न्यायालय में विचाराधीन है, मिली जानकारी के अनुसार केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने अयोध्या में राम मंदिर बनाए जाने की बात को लेकर कहा कि राज्य सभा में बहुमत नहीं है इसलिए इस मामले में जरूरी कानून नहीं बनाया जा सकता, कोर्ट को राममंदिर के मुद्दे पर फैसला लेना होगा। राजनाथ ने फैजाबाद में दीनबंध नेत्रालय के शिलान्यास कार्यक्रम में इस तरह की बातों का हवाला दिया। 

जब राजनाथ सिंह उपस्थितों को जानकारी दे रहे थे तो वहां आरएसएस के सरसह कार्यवाहक गोपाल किशन भी मौजूद थे। हेलिकाॅप्टर से वे अयोध्या की ओर गए। वहां वे फैजाबाद के लिए रवाना हुए। दूमसरी ओर हेलिपैड पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे, मिली जानकारी के अनुसार इस पर चर्चा के दौरान जो बातें सामने आई उसमें कहा गया कि इस मसले पर न्यायालय में फैसले का रास्ता है तो दूसरी ओर विधायिका संसद के माध्यम से कानून बना सकती है, दूसरी ओर यह बात भी आ रही है कि राज्यसभा में बहुमत न होने से केंद्र सरकार को भूमि अधिग्रहण बिल, जीएसटी जैसे महत्वपूर्ण मसलों पर भी समर्थन नहीं मिल पा रहा है। राज्यसभा में भी सदन बहस के बीच ही निकल रहे हैं।

Related News