इस रक्षाबंधन बीजेपी कार्यकर्ता देंगे बहनो को अनूठा उपहार

नई दिल्ली : इस रक्षाबंधन पर बीजेपी बहनो को एक अनूठा गिफ्ट देने जा रही है. जिसमे सभी बीजेपी वर्कर, एमपी, एमएलए अपनी बहनो को प्रधानमंत्री बीमा सुरक्षा योजना का तोहफा देंगे . इस योजना में पार्टी कार्यकर्ताओ को अधिक से अधिक महिलाओ से राखी बंधवा कर  इस इनश्योरेन्स कवर को गिफ्ट के रूप में देने की बात कही है. यह निर्देश पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह ने दिए हैं. इस योजना का उद्देश्य 5 करोड़ महिलाओ को इसमें जोड़ना है. बिहार और यूपी में होने वाले चुनाव में इस योजना से बीजेपी को पोलिटिकल मजबूती मिल सकती है. यह एक साल का एक्सिडेंटल डेथ कम डिसेबिलिटी इनश्योरेन्स स्कीम है. इस स्कीम में आंशिक या पूर्ण रूप से विकलांगता की स्थिति में 2 लाख रुपए का कवर मिलता है। इस योजना का प्रीमियम 12 रुपए सालाना है. 18 से 70 साल के सेविंग बैंक अकाउंट होल्डर्स इस योजना का लाभ उठा सकते है .

इस योजना का प्रस्ताव पीएम नरेंद्र मोदी ने जुलाई में बैंगलोर में हुई जोनऱ मीटिंग में रखा था और रविवार को अमित शाह ने दिल्ली की मीटिंग में इस योजना की घोषणा की. इस केम्पेन के इंचार्ज डॉ. अनिल जैन को बनाया गया . इस केम्पेन में केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी, थावर चंद गेहलोद , डॉ. हर्षवर्धन और जितेंद्र सिंह भी शामिल है. इस योजना से हर विधानसभा से 11 हज़ार महिलाओ को जोड़े जाने का लक्ष्य है.

Related News