राकेश को गणपति जी में दिखा कृष

बॉलवुड के जाने माने निर्माता निर्देशक राकेश रोशन ने अपनी फिल्म कृष 4की घोषणा कर दी है. राकेश ने फिल्म की घोषणा करने के बाद कहा कि मेरी पत्नी ने जब मुझे कृष के रूप में गणपति बप्पा की तस्वीर दिखाई तो मुझे इस बात का विश्वास हुआ की कृष हमारा अपना सुपरहीरो है. और इसी ने मेरा विश्वास बढ़ाया है.

और मुझे इस बात की प्रेरणा दी की में फिल्म कृष 4 का निर्माण करू. आपको बता दे कि राकेश ने अपनी फिल्म कृष 4 के 2018 के क्रिसमस पर रिलीज होने की घोषणा की है. ऋतिक ने भी अपने सोशल मिडिया अकाउंट पर गणपति जी कि एक बड़ी सी प्रतिमा की फोटो शेयर की है.

क्रिसमस पर आएँगी कृष 4

परिवार और गेलेक्सी अपार्टमेंट, दोनों को छोड़ रहे है सलमान

Related News