यहाँ है रजनीकांत का मन्दिर.....

बॉलीवुड के साथ ही साथ साऊथ की भी फिल्मो के दिग्गज सुपरस्टार रजनीकांत जो की फिल्म इंडरस्ट्री में अपनी विशिष्ट शैली के लिए पहचाने जाते है.  रजनीकांत का जन्म 12 दिसंबर 1950 को बेंगलुरु में हुआ था. रजनीकांत का नाम ऐसे अभिनेताओं के रूप में जाना जाता है जिन्होंने हिंदी सिनेमा ही नहीं बल्कि तमिल में भी अपने अभिनय से एक विशेष पहचान बनाई. रजनीकांत का असली नाम शिवाजीराव गायकवाड़ है लेकिन उन्हें असल पहचान रजनीकांत के रूप में मिली.

अक्सर मीडिया में ऐसी रिपोर्ट्स आती रहती हैं कि साउथ के गॉड के नाम से फेमस रजनीकांत का कोई मंदिर भी बना है. लेकिन यह मंदिर साउथ में है कहां? यह कम ही लोग जानते हैं. चलिए आज हम आपको इसकी जानकारी देते हैं। 66 साल के हो चुके रजनी के जिस मंदिर की बात मीडिया में कही जाती है.

दरअसल, वह कर्नाटक का फेमस कोटिलिंगेश्वर मंदिर है. यहां रजनीकांत के 60वें बर्थडे पर उनके फैन्स ने एक शिवलिंग स्थापित किया था. इसका इनॉग्रेशन रजनी के भाई सत्यनारायण राव और बेस्ट फ्रेंड राज बहादुर ने किया था.  शिवलिंग पर शिलालेख भी लगाया गया है.   

 रजनीकांत Birthday special : एन्ना रास्कला माइंड ईट 

ड्रैस ने दिया धोखा और होना पड़ा शर्मिन्दा

 कपड़े पहनकर भी सबकुछ दिखा दिया मॉडल ने.....

अमेरिकी राष्ट्रपति की पत्नी की हाॅट फोटो हो रही हैं वायरल

Related News