दो दिनों के लखनऊ दौरे पर जाएंगे गृहमंत्री

लखनऊ : केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह मंगलवार को दो-दिवसीय दौरे पर उत्तर प्रदेश की राजधानी पहुंचेंगे। यह जानकारी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रवक्ता ने दी। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने बताया कि आठ जून का उनका कार्यक्रम स्थगित हो गया है। अब वह नौ जून की सुबह लखनऊ पहुंचेंगे। मंत्री तथा लखनऊ से सांसद राजनाथ अपने एमपीएलएडी कोष से रानी लक्ष्मीबाई स्कूल में होने वाले विकास कार्य की आधारशिला रखेंगे और इसके बाद काकोरी स्थित नवनिर्मित बालाजी मंदिर का उद्घाटन करेंगे।

प्रवक्ता ने बताया कि वह केंट इलाके में पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे और फिर उनकी कुछ निजी व्यस्तताएं भी रहेंगी। इधर, बुधवार को राजनाथ राजा सुहेलदेव की जयंती कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।

Related News