केंद्रीय गृहमंत्री करेंगे असम की बाढ़ का दौरा

नई दिल्ली : केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह बाढ़ग्रस्त असम का दौरा करेंगे। असम में बाढ़ से करीब 21 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। हालात ये है कि कई शहरों का सड़क संपर्क भी बाढ़ के चलते टूट चुका है। असम के मोरीगांव, जोरहट, डिब्रूगढ़ में भी सड़क से संपर्क टूट गया है। गौरतलब है कि कोकराझार, बोनाईगांव और गोलाघाट में पानी रिहायशी क्षेत्रों तक दाखिल हो गया।

राज्य के 18 जिले बाढ़ से प्रभावित नज़र आ रहे हैं। यहां पर राहत और बचाव कार्य किया जा रहा है। बाढ़ के चलते लोगों को हेलिकाॅप्टर से एक स्थान से दूसरे स्थान पर ले जाया जा रहा है तो दूसरी ओर लोगों को हेलिकाॅप्टर से राहत सामग्री प्रदान की जा रही है।

गौरतबल है कि बारिश के मौसम में लोकप्रिय ब्रह्मपुत्र नदी से बाढ़ का खतरा बढ़ जाता है। नदी का जल रिहायशी क्षेत्र में भी आ जाता है ऐसे में राहत कार्य करना होता है। इस बार आई बाढ़ को लेकर एनडीआरएफ और सीडीआरएफ का दल राहत कार्य में जुट गया है।

Related News