टिकट विक्रय मामले में दी राजनाथ ने सफाई

पटना : बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा द्वारा टिकट बेचे जाने को लेकर सांसद आरके सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा कि पार्टी में टिकटों की खरीदी की जा रही है। यही नहीं भाजपा सांसद आरके सिंह द्वारा पैसे देकर अपराधियों को टिकट देने की बात कही गई। जिसे लेकर केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने अपनी ओर से सफाई दी है। केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि भाजपा में सीटों का बंटवारा सोच- समझकर और न्यायपूर्ण तरीके से किया गया है।

किसी भी तरह की चुनावी सीट पर सदस्य को काफी सोच विचारकर ही मौका दिया जाता है। बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और भाजपा नेता सुशील मोदी द्वारा आरके सिंह के आरोप को गलत बता दिया गया। इस मामले में यह भी कहा गया कि अमूमन इस तरह के आरोप चुनाव के बाद लगते ही रहते हैं।

बीजेपी ने किसी अपराधी को टिकट नहीं दिया है। मामले में लोकजनशक्ति पार्टी के नेता चिराग पासवाल ने इस मामले में कुछ भी कहने से इंकार कर दिया है। इसके पहले भी कई मामलों में सफाई दी जा चुकी है। दूसरी ओर पप्पू यादव ने कहा कि उन्हें छोड़कर सभी की दुकान खुली है। उन्होंने कहा कि आरा में प्रत्येक पार्टी ने अपने टिकिट को बेच दिया। 

Related News