कश्मीर मामले में राष्ट्रपति से मिले राजनाथ

नई दिल्ली: बुधवार की शाम गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात कर कश्मीर मामले में चर्चा की। करीब आधे घंटे से अधिक सिंह ने प्रणब से मुलाकात कर कश्मीर की ताजा स्थिति से अवगत कराते हुये स्थिति की समीक्षा की।

बताया गया है कि राजनाथ ने कश्मीर के अलगाववादी नेताओं को दी जाने वाली सरकारी सुविधाओ का जिक्र किया और यह भी पूछा कि क्यों न इन नेताओं को मिलने वाली सरकारी सुविधाओं को समाप्त कर दिया जाये। इसके अलावा कश्मीर के मामले में अन्य विषयों से भी राजनाथ ने राष्ट्रपति से चर्चा की है।

कश्मीर में अभी भी नहीं सुधर रहे है हालात

Related News