नाचूली घूमर घाल : साल का सबसे हिट राजस्थानी सॉन्ग, सुनते ही थिरकने लगेंगे पैर

‘नाचूली घूमर घाल’ एक राजस्थानी गाना हैं. राजस्थानी एल्बम हिट्स का नाचूली घूमर घाल सॉन्ग देव म्यूजिक एंड फिल्स द्वारा कंपोज किया गया हैं. इस गीत में आवाज चुन्नीलाल बिकुनिया ने दी हैं और गीत के निर्माता भागचंद गुर्जर और निर्देशक अंशुमन आर झा हैं. वहीं गाने का म्यूजिक एस.के स्टूडियो द्वारा कम्पोज किया गया हैं.

गाने में बाबा रामदेव के मेले में गौरी घूमर घाल के नृत्य कर रही हैं और भक्त बाबा की भक्ति में लीन होते हुए नजर आ रहे हैं. गौरी बाबा की दासी बनके उनकी सेवा करना चाहती हैं. भादव के महीने में हल्की-हल्की बारिश हो रही हैं और लाखो यात्री बाबा के मेले में आ रहे हैं. बाबा की महिमा अपरम्पार हैं. 

नाचूली घूमर घाल सॉन्ग लिरिक्स...

बाबा थारा द्वार पे नाचूली घूमर घाल ने बाबा थारा द्वार पे तू म्हारी बाबो मैं थारी दासी अरे आउ मेला माहीने बाबा थारा द्वार पे नाचूली घूमर घाल ने बाबा थारा द्वार पे

अरे जद भादूडो महीनो लागे इंद्रा राजा जोरा गाजे अरे पैदल आउ द्वार पे बाबा थारा द्वार पे नाचूली घूमर घाल ने बाबा थारा द्वार पे

अरे हिन्दू रे मुस्लिम सिख ईसाई सब मिलकर हैं भाई भाई अब आवे थारा द्वार बाबा थारा द्वार पे नाचूली घूमर घाल ने बाबा थारा द्वार पे.

 

यह भी पढ़ें...

निजरा में चढ़गी रे जादू सो करगी रे, छोरी दीवानो करगी रे...

बाल सूखाती हुई छोरी पर आग्या छोरा का दिल

Related News