जींस- टी शर्ट नहीं पहन सकेंगे राजस्थान के पुलिसकर्मी

जयपुर: राजस्थान के पुलिसकर्मियों द्वारा थानों और मुख्यालय में केजुअल ड्रेस में आने पर अब  जींस-टी शर्ट आदि पहनने पर रोक लगा दी गई है. इस आशय के आदेश पुलिस मुख्यालय द्वारा जारी किये गए हैं| 

जारी किये गए आदेश में कहा गया है कि कोई भी पुलिसकर्मी या अधिकारी कार्यालय में टी- शर्ट, जींस , स्पोर्ट शूज या हवाई चप्पल पहनकर नहीं आएगा. यही नहीं कपड़ों का रंग भड़कीला भी नहीं होना चाहिए. अधिकारियों का मानना है कि इस तरह के कपड़े पहनकर  कार्यालय में आना गरिमा के अनुकूल नहीं है. इस बारे में अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस प्रशासन व कानून व्यवस्था एनआरके  रेड्डी ने आदेश जारी किये|

अपने आदेश में उन्होंने कहा कि राजकीय कार्यालय की गरिमा के अनुकूल ही वेशभूषा होनी चाहिए.वि भाग में ऐसा देखा गया है कि कार्मिक और मंत्रालयिक कार्मिक कार्यालय में कर्मी टी शर्ट, जींस, स्पोर्ट शूज और हवाई चप्पल पहन कर आ जाते हैं, जो पुलिस की गरिमा के अनुकूल नहीं है|

Related News