राजा रवि वर्मा की पेंटिंग 11.09 करोड़ रु. में बिकी

नई दिल्ली : यह भारत के लिए गौरव के क्षण हैं , क्योंकि पिछले हफ्ते राजा रवि वर्मा की पेंटिंग 11.09 करोड़ रु. में बिकी है. दमयंती नाम के इस पोर्ट्रेट के 4.58 करोड़ रुपए में बिकने का अंदाजा लगाया जा रहा था. इसके अलावा भारत की सबसे महंगी 5 पेंटिंग्स ऐसी हैं , जो हर बार नया रिकॉर्ड बनाती हैं. जो राजा रवि वर्मा की पेंटिंग से भी ज्यादा मूल्यवान हैं.

चित्रकार गायतोंडे की 1995 में बनाई यह देश की सबसे महंगी पेंटिंग है. गुमनाम खरीदार ने इसे फोन पर 2015 में खरीदा था.कीमत के मामले में देश की तीन सबसे महंगी पेंटिंग्स में से दो गायतोंडे की बनाई हुई हैं. 2013 में उनकी एक अॉइल पेंटिंग 23.7 करोड़ में बिकी थी. तैयब मेहता ने ‘महिषासुर’ पेंटिंग 1994 में बनाई.इसकी प्रेरणा उन्हें शांतिनिकेतन की यात्रा के बाद मिली थी.आखिरी बार यह 2013 में बिकी. इसके पहले 2008 में 8 करोड़ में बिकी थी.

बता दें कि ‘ग्रीक लैंडस्केप’ नाम की यह पेंटिंग सबसे पहले 1960 में कृष्णन खन्ना ने सिर्फ 1000 रु. में खरीदी थी.चित्रकार अकबर पद्मसी ने इसे मात्र 23 वर्ष की उम्र में बनाया था. 89 वर्षीय पद्मसी की ये पेंटिंग 2016 में 19.1 करोड़ रुपए में बिकी. जबकि इस पेंटिंग को उन्होंने 60 साल से नहीं देखा था. एक अन्य लातेरी नामक इस पेंटिंग को 1973 में एसएच रजा ने बनाया था.2008 में 10.87 करोड़ और 2014 में 18.6 करोड़ में बिकी.

यह भी देखें

उगता सूरज खोलेगा भाग्य

घर में लगाए लाल घोड़ो की तस्वीर

 

 

Related News