हज यात्रियों के लिए राजा भोज एयरपोर्ट पर खास इंतेजाम, एयरपोर्ट पर ही रहेगी मनी एक्सचेंज की सुविधा : भोपाल

भोपाल: भोपाल स्थित राजा भोज एयरपोर्ट पर हज यात्रियों के लिए खास इंतेजाम किये जा रहे है. इसी सिलसिले में अब है यात्री एयरपोर्ट पर मनी एक्सचेंज करा सकेंगे. राजधानी से हज यात्रियों की रवानगी 28 अगस्त से शुरू होगी.

जानकारी के अनुसार, एयरपोर्ट अथॉरिटी ने इस बार हाजियों की सुविधा के भरपूर इंतजाम किए हैं. यात्रियों को छोड़ने आए परिजनों के लिए पार्किंग एरिया में टेंट लगाया जा रहा हैे. हज कमेटी के सहयोग से कुर्सियां भी रखी जाएंगी ताकि फ्लाइट में बैठने से पहले तक परिजन पवित्र यात्रा पर जा रहे हाजियों के साथ वक्त बिता सकें.

एयरपोर्ट अथॉरिटी के सहयोग से एसबीआई ने एयरपोर्ट पर मनी एक्सचेंज काउंटर लगाया है. यात्री अपनी जरूरत के हिसाब से कैश बदलवा सकेंगे. इमीग्रेशन एवं बैगेज एक्स-रे की सुविधा इंटरनेशनल मापदंड के अनुरूप की गई है. सुरक्षा के इंतजाम भी रहेंगे. हज यात्रियों के लिए पहली उड़ान रविवार को सुबह 8.30 बजे आएगी. सुबह 10.30 बजे रवाना होगी.

Related News