राजकिशोर ने किया सपा का विरोध

बस्ती : उत्तरप्रदेश में विधानसभा चुनाव के पहले समाजवादी पार्टी अपनी तैयारी में लगी है तो विरोधी सपा का विरोध करने में लगे हैं। हालात ये हैं कि पूर्वमंत्री राजकिशोर सिंह ने मोर्चा खोल दिया है। पूर्वमंत्री राजकिशोर सिंह सत्ता में काबिज सपा का विरोध करने में लगे हैं। हालांकि वे मंत्रिमंडल में शमिल थे लेकिन बाद में बर्खास्त किए जाने के कारण वे सत्ता विरोधी बातें करने में लगे हैं।

माना जा रहा है कि वे पार्टी छोड़कर किसी और मोर्चे में शामिल हो सकते हैं। गौरतलब है कि उन्होंने विधानसभा के महाजन इण्टर काॅलेज में कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया। इस दौरान बड़े पैमाने पर लोगों ने भागीदारी की। इस कार्यक्रम में उनहोंने पार्टी छोड़ने के संकते दिए और कहा कि मुझे पता ही नहीं है कि मुझे क्यों हटा दिया गया।

उनका कहना था कि पूर्वांचल से नेता निकलने पर उसकी हत्या करवा दी जाती है। लोग पूर्वांचल के लोगों को बेवकूफ समझते हैं। उनका कहना था कि मेरी खिलाफ साजिश हो रही है लेकिन लोग अब भी मेरे साथ हैं।

Related News