भीषण आग के बीच राहत बनकर आई बारिश

देहरादून : उत्तराखंड और हिमाचल के लोगों के लिए बारिश बड़ी राहत बन कर आई है. उत्तराखंड में मंगलवार से लगातार बारिश के कारण वहां के जंगलों में लगी भीषण आग बुझ गई है. गौरतलब है कि उत्तराखंड और हिमाचल के जंगलों में लगी आग ने भीषण रूप धारण कर लिया था, जिसके बाद वायुसेना के हेलीकॉप्टर, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और स्थानीय पुलिस कई दिनों से आग बुझाने का प्रयास कर रही थी.

उत्तराखंड में कल रात से बारिश हो रही है, जिस वजह से यहाँ करीब-करीब आग बुझ गई है. वहीँ दूसरी और हिमाचल प्रदेश में भी बारिश के कारण कई जगहों आग बुझ गई है.

राहत बनकर आई इस बारिश से लोगों के चेहरे पर मुस्कान आई है. लोगों ने इस बारिश का जमकर मजा लिया.

Related News