यात्रियों को रेल यात्रा के दौरान मिलेगा मनचाहा बिस्तर

नई दिल्ली : अब रेल मंत्रालय अपने यात्रियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध करने के लिए यात्रियों के मनपसंद बिस्तरों के लिए ऑनलाइन सर्वे करा रहा है. सर्वे में बिस्तर के रंग और डिजाइन के साथ साफ सफाई और स्वच्छता से जुड़े सभी पहलुओं पर भी ध्यान दिया जाएगा. मंत्रालय ने अपनी वेब्साइट पर यात्रा के दौरान इस्तेमाल होने वाले बिस्तर जैसे चादर, तौलिया, तकिया और कंबलों पर एक प्रश्नावली डाली है जिस पर यात्रियों को अपनी राय देनी है. ये प्रश्नावली 17 अगस्त तक भरी जा सकती है. सर्वे को NIFT की सलाह से डिजाइन किया है .

सर्वे में बिस्तर से जुड़े हर पहलु को शामिल किया गया है जैसे कि इसकी साफ सफाई और स्वच्छता , पसंदीदा रंग, पसंदीदा आकार, पसंदीदा डिजाइन, पसंदीदा कपड़े, संभावित कीमत इत्यादि.’’ रेल मंत्रालय ने बिस्तरों की गुणवत्ता, डिजाइन और इससे संबंधित मामलों के लिए नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ फैशन टेक्नोलॉजी (NIFT) के साथ सहमति ज्ञापन पर हस्ताक्षर किए हैं.

Related News