रेलवे ने 10 फरवरी तक रद्द की MP से गुजरने वाली ये ट्रेनें, यहां देंखे सूची

भोपाल: भारतीय रेलवे की तरफ से वक़्त-वक़्त पर डेवलपमेंट वर्क कोहरे की वजह से या फिर बाकी दूसरे कारणों से आए दिन कई ट्रेनों को कैंसिल किया जाता है. जिसका अपडेट लोगों को पहले ही दे दिया जाता है, जिससे यात्रा के चलते उन्हें किसी प्रकार की दिक्कत ना हो. वहीं कैंसिल की गई ट्रेनों के अतिरिक्त, कुछ ट्रेनों के रूट भी बदले जाते हैं. इसी कड़ी में भारतीय रेलवे ने 1 फरवरी से 10 फरवरी के बीच बिलासपुर-भोपाल तथा जम्मूतवी-दुर्ग एक्सप्रेस समेत भिन्न-भिन्न ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है. दरअसल यह निर्णय दक्षिण के जैठारी-चुल्हा रेलवे खंड में स्टेशनों को जोड़ने वाली तीसरी लाइन के लिए चल रहे निर्माण कार्य के कारण लिया गया है.

रद्द की गई ट्रेनों की सूची: 1. ट्रेन संख्या (22169) रानी कमलापति (हबीबगंज)-संतरागाछी एक्सप्रेस 2 फरवरी को कैंसिल रहेगी. 2. ट्रेन संख्या (22170) संतरागाछी-रानी कमलापति (हबीबगंज) एक्सप्रेस 3 फरवरी को कैंसिल रहेगी. 3 ट्रेन संख्या (22909) वलसाड-पुरी एक्सप्रेस भी 3 फरवरी को कैंसिल कर दी गई है. 4. ट्रेन संख्या (20971) उदयपुर-शालीमार एक्सप्रेस भी 5 फरवरी को कैंसिल रहेगी. 5. ट्रेन संख्या (20972) शालीमार-उदयपुर एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या (22910) पुरी-वलसाड एक्सप्रेस, ट्रेन संख्या (20471) बीकानेर-पुरी एक्सप्रेस 6 फरवरी को कैंसिल रहेगी. 6. ट्रेन संख्या (18236) बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस और ट्रेन संख्या (12549) दुर्ग-जम्मू तवी एक्सप्रेस 1 फरवरी से 8 फरवरी तक कैंसिल रहेगी. 7. ट्रेन संख्या (18235) भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस 31 जनवरी से 7 फरवरी तक कैंसिल रहेगी. 8. ट्रेन संख्या (18203) दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस 1 फरवरी, 6 फरवरी और 8 फरवरी को कैंसिल रहेगी. 9. ट्रेन संख्या (18204) कानपुर-दुर्ग एक्सप्रेस और ट्रेन संख्या (22868) निजामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस भी 2 फरवरी तथा 7 को कैंसिल रहेगी. 10. ट्रेन संख्या (18201) दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस 2 फरवरी से 4 फरवरी तक कैंसिल रहेगी. 11. ट्रेन संख्या (18202) नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस 4 फरवरी से 6 फरवरी तक कैंसिल रहेगी. 12. ट्रेन संख्या (20472) पुरी-बीकानेर एक्सप्रेस 9 फरवरी को कैंसिल रहेगी. 13. ट्रेन संख्या (12550) जम्मूतवी-दुर्ग एक्सप्रेस 3 फरवरी से 10 फरवरी के बीच कैंसिल रहेगी.

जरूर घूमने जाए भारत के वो किले जहां से देखा जा सकता है समुद्र का आकर्षक नजारा

कोरोना को लेकर बोले पीएम मोदी- 'ये गर्व की बात है कि अब...'

'मन की बात' में बोले पीएम मोदी- 'मुझे 1 करोड़ से अधिक बच्चों ने...'

Related News