भारतीय रेलवे यात्रियों को मिलेगा शानदार तोहफा

नई दिल्ली : भारतीय रेलवे अपने रेल यात्रियों को एक अच्छा तोहफा देने वाला है. 50 बड़े रेलवे स्टेशनों पर अपनी ट्रेनों का इंतजार करने वाले पैसेंजर्स के लिए हाई-फाई ऐग्जिक्युटिव लॉन्ज बनाने की रेलवे की योजना है। इन लॉन्जों में आधुनिक सुविधाएं जैसे टी.वी. और वाई-फाई की कनेक्टिविटी मुफ्त उपलब्ध होंगी।

इंडियन रेलवे कैटरिंग और टूरिजम कॉर्पोरेशन (आईआरसीटीसी) के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, 'हम 50 व्यस्त रहने वाले स्टेशनों पर इंटरनैशनल स्टैंडर्ड के ऐग्जिक्युटिव लॉन्जों को बनाने की प्रक्रिया में है और इसके लिए निविदाएं जारी की गई हैं।' एयर कंडिशंड ऐग्जिक्युटिव लॉन्ज में कई सुविधाएं होंगी जैसे बैठने के लिए सोफा, खाना, न्यूजपेपर्स, मैगजीन, टी.वी., वाई-फाई कनेक्टिविटी, सामान रखने के लिए रैक और साफ वॉशरूम आदि। उन्होंने बताया, 'इसका मकसद अपनी ट्रेनों का इंतजार कर रहे यात्रियों को सुखद अनुभव प्रदान करना है। लेकिन, इन सुविधाओं के लिए भुगतान करना होगा।' 

नई दिल्ली स्टेशन पर प्रयोग के तौर पर पहले से ही एक ऐग्जिक्युटिव लॉन्ज चल रहा है। अब मुंबई, हावड़ा, बेंगलुरु, लखनऊ, पटना, गुवाहाटी समेत 50 और स्टेशनों को इस प्रकार की सुविधाओं के लिए चिन्हित किया गया है। इसबीच आईआरसीटीसी 1,200 स्टेशनों पर 4,500 पानी बेचने वाली मशीन लगाने की तैयारी में है। हर मशीन में एक ऑटोमेटिक डिस्पेंसिंग सिस्टम होगा जिससे यात्रियों को बहुत ही कम कीमत पर साफ और ठंडा पानी उपलब्ध हो सकेगा। अधिकारी ने बताया, 'इससे 10,000 लोगों को रोजगार मिलेगा क्योंकि अधिकतर मशीनों पर लोगों को तैनात किया जाएगा।' 

Related News