रेल अधिकारी ने दिखाया रूतबा, बेटी के लिए रुकवाई राजधानी

रांची : जब कोई अधिकारी अपने अधिकारों का अतिक्रमण करता है तो वह दुरुपयोग की श्रेणी में आता है. ऐसे ही रेलवे के एक अधिकारी पर बेटी के लिए अपने अधिकारों का दुरुपयोग करने का आरोप लगा है. रांची डिवीजन के ऑपरेशनल मैनेजर ने अपनी बेटी को राजधानी एक्सप्रेस में सवार करने के लिए ट्रेन को उस स्टेशन पर रूकवा दिया जहां उसका स्टॉपेज ही नहीं था.

बताया जा रहा है कि रेलवे के वरिष्ठ डीओएम एमआर आचार्या की बेटी को झारखंड के बोकारो से दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस से जाना था. मुरी में राजधानी का स्टॉपेज था नहीं लेकिन, आचार्या ने बेटी के लिए ट्रेन को मुरी स्टेशन पर 4 मिनट तक रुकवाया. वरिष्ठ डीओएम की बेटी जैसे ही कोच में सवार हुई वैसे ही राजधानी अपने गंतव्य की ओर रवाना हो गई.

देखा जाय तो इस घटना में न केवल रेलवे का अनुशासन भंग हुआ, बल्कि आम जन का कीमती समय भी जाया हुआ. अधिकारों के अतिक्रमण की ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हों, इसके लिए रेलवे को प्रयास करना चाहिए. शिकायत मिलने पर इस मामले की जाँच होनी चाहिए.

चार विशेष ट्रेनों में जल्द नजर आएँगे विज्ञापन

Related News