प्रभु बोले-यूपी में बहुत ज्यादा गरीबी

बरेली : केन्द्रीय रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने यूपी में सबसे ज्यादा गरीबी बताई है और कहा कि यदि गरीबी को दूर करना है तो यूपी के लोगों को सत्ता में परिवर्तन करना होगा। प्रभु ने यह बात बरेली में विकास कार्यों के लोकार्पण समारोह में कही। उन्होंने यह भी बताया कि भारत में जल्द ही हाई स्पीड टैल्गो ट्रेन का संचालन शुरू किया जायेगा।

प्रभु ने कहा कि टैल्गो अपने ट्रायल में सफल हो चुकी है और इसे अब देश के प्रमुख शहरों में संचालित करने की सरकार तैयारी कर रही है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने अपने कार्यकाल में इतने अधिक विकास किये है कि इतने तो कभी कांग्रेस नहीं कर सकी।

उन्होंने मोदी की तारीफ करते हुये उन्हें बेहतर प्रधानमंत्री बताते हुये नोटबंदी को साहसिक कदम बताया। केन्द्रीय मंत्री ने यह भी कहा कि यूपी विधानसभा चुनाव में बीजेपी को जीत दिलाना है तथा इसके लिये न केवल पार्टी कार्यकर्ताओं को अभी से तैयारी करना शुरू कर देना चाहिये वहीं जनता के बीच जाकर भी मोदी सरकार की योजनाओं की जानकारी देने की जरूरत है।

अगर यूपी सरकार जमीन दे तो हर कोने में..

Related News