रेलवे में उठी वन रैंक वन पेंशन की मांग

नई दिल्ली : पूर्व सैनिकों द्वारा वन रैंक वन पेंशन की मांग करने और केंद्र सरकार द्वारा इसे पूरा करने के बाद अब एक के बाद एक केंद्र सरकार के विभागों द्वारा वन रैंक वन पेंशन की मांग की जा रही है। इस दौरान यह बात सामने आई है कि अब रेलवेकर्मियों द्वारा वन रैंक वन पेंशन की मांग की गई है। इस दौरान कर्मचारियों ने कहा कि रेलवेकर्मियों का काम बहुत ही जोखिमभरा है और यह काम बिल्कुल जटिल है। ऐसे में इन्हें OROP का लाभ दिया जाना चाहिए। नेशनल फेडरेशन आॅफ इंडियन रेलवेमैन के कर्मचारियों ने कहा कि रेलवे में ऐसे कर्मचारी भी हैं जो दूरस्थ क्षेत्रों, उग्रवाद प्रभावित क्षेत्रों और ऐसे स्थानों पर कार्य कर रहे हैं जहां कोई कस्बा या फिर मेडिकल व पेयजल की सुविधा नहीं है।

मिली जानकारी के अनुसार यह भी कहा गया है कि एनएफआईआर द्वारा कई बार कर्मचारी और रेलवे गुड्स गार्ड के साथ ही यात्री गाडि़यों पर चलने वाले गार्ड्स को कई तरह की विषम परिस्थितियों का सामना करना पड़ता है यही नहीं इन्हें ऐसे क्षेत्रों में कार्य करना पड़ता है जहां उग्रवाद का प्रभाव है, कस्बा या फिर मेडिकल और पेयजल व स्कूलों की सुविधा तक इनके बच्चों के लिए नहीं है। ऐेसे में इनके लिए और इनके परिवार के लिए वन रैंक वन पेंशन बहुत जरूरी है। उल्लेखनीय है कि एयर इडिया के पायलट्स ने भी वन रैंक वन पेंशन की मांग की है।

Related News