ग्रामीण इलाको में इन्टरनेट पहुंचाएगी रेलटेल

ग्रामीण इलाको तक अब इन्टरनेट मुहैया कराने के लिए रेलवे की रेलटेल अपनी सुगम पहुँच बनाएगी. इसके बारे में रेल मंत्री सुरेश प्रभु ने रेलटेल से कहा कि वह दूरदराज के इलाकों में डिजिटल कनेक्टिविटी उलपब्ध कराने के लिए ‘एकला चलो’ का रवैया अपनाए.

जिससे सुदूर ग्रामीण इलाको में भी इन्टरनेट अपनी पहुँच बना सके. आपको बता दे कि  रेलटेल रेलवे की सार्वजनिक दूरसंचार कंपनी है. यह बात प्रभु ने रेलटेल के सालाना दिवस पर कही है.

इस अवसर पर उन्होंने रेलटेल से अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए कहा है. साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि कंपनी द्वारा देश के सभी हिस्सों में ब्रॉडबैंड दूरसंचार व मल्टीमीडिया नेटवर्क उपलब्ध कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. वही इस अवसर पर गूगल के उपाध्यक्ष राजन आनंदन ने भी हाई स्पीड वाईफाई उपलब्ध कराने की बात कही है.

गूगल भारत में शुरू करेगा फ्री वाई-फाई हॉटस्पॉट

Related News