मप्र में दाल के जमाखोरों पर छापे, 5 करोड़ से ज्यादा की दाल बरामद

भोपाल : दाल की लगातार बढ़ती कीमतों से परेशान मध्यप्रदेश सरकार ने दाल के व्यापार पर नियंत्रण आदेश लागू कर दिया है. इसके लागू होते ही दाल के जमाखोरों में खलबली मच गई है. अब तक सरकार द्वारा जमाखोरों से 5 करोड़ से ज्यादा की दाल जब्त की जा चुकी है. आवश्यक वस्तू अधिनियम में दाल को शामिल किए जाने के बाद रविवार को इंदौर के दर्जनभर से ज्यादा दाल मिल पर प्रशासन ने छापे मारे. इस कार्रवाई से व्यापारियों में हड़कंप मचा हुआ है. व्यापारी प्रशासनिक कार्रवाई के खिलाफ सड़क पर आ गए हैं.

वहीं दाल का कटोरा कहे जाने वाले नरसिंहपुर से पूरे देश में दाल सप्लाइ की जाती है. नरसिंहपुर में भी दाल मिल पर छापामार कार्रवाई की गई. यहाँ हालात और भी हैरान करने वाले थे. छापेमारी में सिर्फ एक मिल से ही 5 करोड़ पचास हजार से ज्यादा की दाल बरामद की गयी है और यहां तो मिल का भंडार है. ऐसे में प्रशासन को यहाँ दाल भंडार मिलने की उम्मीद है.

Related News