दिगंबर कामत पर कसा शिकंजा

गोवा : लुई बर्जर रिश्वत प्रकरण में गोवा के पूर्व मुख्यमंत्री दिगंबर कामत के साथ उनके नज़दीकी रिश्तेदारों के अधिकार वाली संपत्तियों पर छापेमारी की गई है। मामले में प्रवर्तन निदेशालय के साथ क्राइम ब्रांच के अधिकारियों ने इस तरह की छापामार कार्रवाई की। उल्लेखनीय है कि बीते 2 सप्ताह से पूर्व प्रवर्तन निदेशालय द्वारा लुई बर्जर रिश्वत मसले में धन की हेरफेर और रोकथाम अधिनियम को लेकर एंफोर्समेंट केस इंफाॅर्मेशन रिपोर्ट दर्ज की गई।

मामले में पणजी से लगभग 35 किलोमीटर दूर मडगांव में श्री कामत के निवास के साथ शहर और कार्यालय परिसर के साथ पणजी में रहने वाले संबंधियों के घर के साथ कारोबारी स्थलों पर छापा मारकर जांच की गई। जिसमें रिश्वत की राशि हवाला के माध्यम से लाए जाने की बात कही गई है। मिली जानकारी के अनुसार इस मामले में अपराध शाखा द्वारा हवाला डीलर रायचंद सोनी को भी पकड़ लिया गया है।

Related News