राहुल का ट्विटर अकाउंट हुआ हैक

नई दिल्ली : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को लेकर यह जानकारी सामने आई है कि उनका ट्विटर अकाउंट हैक हो गया है। हैकर्स द्वारा इस अकाउंट के माध्यम से अपशब्द ट्विट किए जाने की जानकारी मिली है। माना जा रहा है कि यह सब कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की प्रतिष्ठा को प्रभावित करने के लिए किया गया गया है। बुधवार की रात्रि 8.40 बजे हैकर्स ने इस अकाउंट को हैक कर लिया गया।

इस मामले में कांग्रेस के प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने कहा है कि यह सब एक रणनीति के तहत किया गया है। मगर इस तरह की बातों से तर्कपूर्ण प्रयास समाप्त नहीं होंगे। रणदीप सुरजेवाला ने कहा कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के ट्विटर हैंडल को हैक करने में बिकाउ ट्रोलों का अशोभनीय, अनैतिक व शातिर आचरण फासीवाद को बढ़ाता है।

रणदीप सुरजेवाला ने ट्विट कर कहा कि ऐट द रेट आॅफ आॅफिस आॅफ आरजी की हैकिंग से यह बात सामने आई है कि इंटरनेट सुरक्षा की कमी सभी को खलती है। इस तरह से डिजीटल सूचनाओं को प्रभावित कर व्यक्ति के व्यक्तित्व को प्रभावित करने का प्रयास किया जाता है।

फिर से ATM पहुंचे राहुल गांधी, लोगों से जानी परेशानियां

RSS मानहानि मामले में राहुल गांधी को मिली

RSS मानहानि मामले में राहुल गांधी की पेशी

 

 

 

Related News