राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से मुलाकात करेंगे राहुल गांधी

नई दिल्ली : दिल्ली में बदहाल कानून व्यवस्था और जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में हुए राजनीतिक आंदोलन को लेकर कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी आज शाम को राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से भेंट करेंगे। यह बात भी सामने आई है कि राष्ट्रपति से भेंट करने के लिए सांसद राहुल गांधी के साथ अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के वरिष्ठ नेता भी पहुंचेंगे।

मिली जानकारी के अनुसार यह भेंट आज शाम 5.30 बजे होगी। सांसद राहुल गांधी राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय प्रकरण के अतिरिक्त दिल्ली में कानून व्यवस्था को लेकर चर्चा करेंगे। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के अतिरिक्त मीडियाकर्मी प्रतिनिधिमंडल के तौर पर राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से भेंट करेंगे।

माना जा रहा है कि सभी जेएनयू मसले को अधिक तूल दिए जाने के मामले में चर्चा करेंगे और इसके शांतिपूर्ण निराकरण की अपील भी महामहिम राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी से करेंगे। 

Related News