विडियो : लोकसभा में बोले राहुल: चौकीदार के नाक के नीचे दाल की चोरी हो रही है

नई दिल्ली : कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने लोकसभा में अपना भाषण दिया। इस दौरान उन्होंने महंगाई का वार सत्तापक्ष पर किया। उन्होंने कहा कि दालों के दाम बढ़ रहे हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वयं कहा था कि मुझे प्रधानमंत्री नहीं चौकीदार बनाईए मगर आपके तो नाक के नीचे दाल की चोरी हो रही है। उन्होंने कहा कि किसान काफी परेशान है। उन्होंने कहा कि किसान 50 रूपए में दाल बेचता है लेकिन इसकी खरीद 100 रूपए में होती है।

इस दौरान राहुल गांधी ने कहा कि, 'पीएम मोदी एक तारीख बताएं कि महंगाई कब कम होगी।' उन्होंने पैट्रोलियम की महंगे दर पर उपलब्धता पर भी सवाल किया। उन्होंने सवाल किया कि सरकार उद्योगपतियों की मदद भले ही करे लेकिन किसान, मजदूर व गरीब महिला को न भूले।

उनका कहना था कि कच्चे तेल के दाम घटकर 44 बैरल हो गए। उन्होंने कहा कि गांवों में बच्चे नारेबाजी कर रहे हैं अरहर मोदी, अरहर मोदी। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी का भाषण संसद में काफी रोचक रहा। उन्होंने महंगाई को लेकर सरकार को घेरा।

Related News