सिर्फ उद्दोगपतियों का विकास कर रही छतीसगढ़ सरकार

रायपुर : अपने दो दिवसीय दौरे पर छतीसगढ़ निकले कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की पदयात्रा समाप्त हो गई है। मंगलवार की सुबह शुरु हुई पदयात्रा में राहुल 5 किमी ही चले। कहा जा रहा है कि सुरक्षा कारणों से उनकी यात्रा समाप्त कर दी गई। यात्रा के दौरान उन्होने प्रदेश सरकार पर जमकर धावा बोला। साराडीह से शुरु हुई यात्रा बरभाठा में समाप्त हुई, वहां वो ग्रामीणों से मिले।

रमन सरकार पर हमला करते हुए राहुल ने कहा कि जिस तरह विकास हो रहा है, उससे आम लोगों और किसानों को कोई फायदा नहीं हो रहा है। केवल कुछ उद्दोगपतियों को लाभ मिल रहा है। हम ऐसे विकास के पूरी तरह खिलाफ है।

आगे राहुल ने कहा कि मैं यह कसम खाने आया हूँ कि किसी की जमीन उद्योगों के लिए मुफ्त में नहीं ली जाएगी। राहुल ने उद्दोगों के लिए ली जा रही जमीन के बदले रोजगार और पर्याप्त मुआवजा देने की मांग की। मंगलवार की सुबह पदयात्रा शुरु होते ही राहुल के काफिले में दो गाड़ियां आपस में टकरा गईएक स्कॉर्पियो भी सड़क से नीचे उतर गई। इसमें एक आरक्षक घायल हो गया।

Related News